बंगाली कल्याण समिति द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस मनाया गया
धनबाद -नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वी जन्म दिवस पर बंगाली कल्याण समिति के द्वारा उनके आदम कद चित्र पर माल्यार्पण से समिति नेताजी सुभाष की जन्म दिवस पालन का शुभारंभ किया गया। चुकी यह 125 वा जन्म दिवस है इसलिए समिति की और से शाम को उनके आदम कद चित्र पर 125 द्वीप प्रज्वलित करके श्रृद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। इस उपलक्ष्य जे सी मल्लिक रोड स्थित नेताजी की मूर्ति की सजावट की जिम्मेवारी समिति द्वारा उठाया गया। समिति की और से इस उपलक्ष्य एक भरचूयल प्रोग्राम का भी आयोजन संध्या को किया जाएगा ।जिसमें नेताजी के जीवन की विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालने के साथ साथ उनके विचारों के प्रेरणा लेने के लिए उत्साहित होंगे। बंगाली कल्याण समिति कालका मेल के नाम को परिवर्तित करते हुए नेताजी के नाम करने लिए रेलवे बोर्ड, भारत सरकार, राज्य सरकार एवं इस अंचल के तमाम जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करती हैं एवं साथ ही साथ यह आशा करती है कि गोमो में नव निर्मित उड़ाल पुल का नामकरण नेताजी के नाम से ही होगी। आज के इस कार्यक्रम में समिति के और से समिति के चेयरमैन डाक्टर अमलेंदू सिन्हा, सर्वश्री सोमनाथ चौधरी, डाक्टर राधा माधव, विकाश कांति, जयदेव मित्रा, प्रणब देव, सुजीत रंजन, चंदन मोइत्रा, सुखेंदु, स्वपन चटर्जी, पुलोक घोष, अभिजीत, गोपी बिस्वास, समीरण, चंदन चटर्जी, गोपाल चट्टराज, संदीप तथा समिति के महिला सदस्यो सर्वश्रीमती पापिया गोन, सीमा, सोमा, लीना, रूमा, संगीता, आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।