श्री राम मंदिर निर्माण हेतु किया धन संग्रह
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
रविवार को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह
बिहार राज्य के लखीसराय जिला के सुदूर पूर्व में चानन प्रखंड का अंतिम गांव सुंदर ग्राम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह क्या गया।
कबीर दास आश्रम के स्वामी रणजीत दास जीके नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण हेतु सहयोग प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक राम बिलास शांडिल्य ने कहा कि भगवान श्री राम जी सभी समाज के लिए सम्माननीय हैं। उन्होंने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया। 14 वर्ष वनवास के समय निषादराज को गले लगाए, गिद्ध राज जटायु का अंतिम संस्कार भी किए, सुग्रीव जैसे मित्र का सहयोग किए, सौतेली माता कैकई जी के कहने पर तुरंत वनवास को चले गए, अयोध्या वापस आने पर भरत जी को गले लगाए, माता कैकई को पहले प्रणाम किए। सभी भाइयों में अटूट प्रेम था। अतः ऐसे भगवान श्री राम जी का अयोध्या में भव्य राम निर्माण के लिए सभी समाज के लोगों से सहयोग लिया जा रहा है।
आज के धन संग्रह अभियान में राम बिलास शांडिल्य, युवा कार्यकर्ता संजीत कुमार यादव जी, श्रीमान सकलदेव यादव जी, नवल किशोर सिंह फौजी, स्वामी रंजीत दास जी, नीरज कुमार चंद्रवंशी इत्यादि ने सहयोग दिए।