धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स,पार्क मार्केट, हीरापुर के द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण वर्ष से गुजरते हुए देश अपनी 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह को मनाने की उमंग ने कोरोना के भयावह स्थिति से निपटने की संजीवनी दी है। हर जगह गणतंत्र दिवस को लोगों ने उमंग से मनाया। आज धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के अखिल भारतीय व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अमितेश सहाय थे। झंडोतोलन चैंबर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया एवं श्री अमितेश सहाय ने संयुक्त रूप से किया। झंडोतोलन के पहले पार्क मार्केट के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि श्री अमितेश सहाय जी का स्वागत अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया ने पुष्प गुच्छा देकर किया। श्री अमितेश सहाय ने धनबाद के हीरापुर क्षेत्र में पार्किग की असुविधा को देखते हुए राज्य सरकार से स्थाई समाधान के लिए चल रहे पहल को अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया।
झंडोतोलन कार्यक्रम में संरक्षक श्री राजेन्द्र वर्णवाल, श्री अशोक भट्टाचार्य, श्री रामाशीष वर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन,सह सचिव श्री राजेश साव,संगठन मंत्री श्री अमोद श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय अग्रवाल, किशोर साहू,राजीव नयन, श्री रमेश चंडक, नवीन खेतान,विजय सचदेवा सहित कई दुकानदार उपस्थित थे।