ट्रैक्टर रैली की तैयारी जोरों पर
गोड्डा कार्यालय
कृषि कानून के विरोध में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के द्वारा 31 जनवरी को गोड्डा से देवघर तक निकाले जाने वाली ट्रैक्टर रैली की तैयारी जोरों पर है। विधायक श्री यादव आज पूरे दिन जिले के विभिन्न ने गांव में दौरा कर किसानों से इस रैली में शामिल होने का आमंत्रण देते हुए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को वापस नहीं लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। इसी क्रम में आज मुख्यालय में पूर्व वार्ड पार्षद नगर परिषद ध्यान झा की अध्यक्षता में 31 जनवरी को ट्रैक्टर रैली को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जहां विधायक प्रदीप यादव ने वर्तमान केंद्र सरकार पर कारपोरेट घराने के इशारे पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि अदानी अंबानी जैसे कारपोरेट घराने को कैसे फायदा पहुंचे सरकार से उसके बारे में सोच रही है । कहा कि सरकार आम गरीब लोगों के बारे में नई सोच रही है। उन्होंने वर्तमान कृषि बिल पर चर्चा कर कहा कि वर्तमान दिल से किसान गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि इस बिल में एमएससी को क्यों नहीं रखा गया है जबकि कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग से किसान को कोई फायदा नहीं है बावजूद सरकार इस बिल को वापस नहीं ले रही है। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगद्धात्री झा, कांग्रेश सोशल मीडिया प्रभारी राकेश रोशन, अधिवक्ता कांग्रेसी नेता कुंदन ठाकुर ,दिलीप शाह ,अमरेंद्र कुमार अमर ,अश्वनी कुमार बबलू ,अधिवक्ता निखिल झा ,विकास सिंह ,नीरज सिंह ,जगदीश झा , शेख नवाब ,सुरेश पासवान ,विक्की आनंद ,शिवेंद्र रावत ,प्रकाश स्वर्णकार ,हेमंत पंडित सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।