गरीब व जरूरतमंदों के बीच बांटे गए 4000 कम्बल
जिला प्रशासन के दिशानिर्देश पर अदाणी पावर की पहल
गोड्डा, कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जूझ रहे लोगों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के कदम से कदम मिला कर अदाणी पावर की ओर से जिले के सुन्दरपहाड़ी और बोआरीजोर प्रखंड में तकरीबन 4000 कम्बल का वितरण किया गया. कम्बल वितरण मुख्यतः गोड्डा के जनजाति बहुल प्रखंड सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर के ग्रामीण इलाकों में अदाणी फाउंडेशन की ओर से किया गया है. फाउंडेशन के अधिकारियों की माने तो कंबल वितरण का कार्यक्रम जनवरी के पहले सप्ताह से ही चल रहा है. कुछ गांवों में कम्बल अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बांटा तो कुछ गांवो में ग्राम-प्रधान के हाथों बांटा गया. कुछ जगहों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वयं सैकड़ों गरीबों, बेसहारा वृद्धजनों व किसानों को कम्बल का वितरण किया. कड़कड़ाती सर्द रातों में ठिठुरने को मजबूर गरीब और जरूरतमंद लोग अदाणी फाउंडेशन की ओर से मिले कंबल पाकर काफी खुश व संतुष्ट नजर आये।