उपायुक्त, एसएसपी ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि

0

शहीद दिवस पर रखा गया 2 मिनट का मौन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मिश्रित भवन के सामने स्थित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री चंदन कुमार सहित तमाम पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता के आदर्शों ने विश्व के करोड़ों लोगों को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। देश की आजादी के लिए उनका योगदान बहुमूल्य है। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। महात्मा गांधी ने अहिंसा के बल पर जिस प्रकार देश को आजादी दिलायी उससे यह साबित होता है कि सिर्फ हिंसा के बल पर ही कोई कार्य नहीं होता बल्कि अहिंसा में भी बहुत बड़ी शक्ति होती है। भारत निर्माण में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला वासियों से यही अपेक्षा है कि वे राष्ट्रपिता के आदर्शों का पालन करें। तभी समाज में भाईचारा और शांति आएगी।

यहां से उपायुक्त गांधी सेवा सदन पहुंचे। गांधी सेवा सदन के प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

उपायुक्त के साथ साथ वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री चंदन कुमार, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, उप समाहर्ता भूमि सुधार श्री सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, एनडीसी श्री अनुज बांडो सहित अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।

शहीद दिवस पर रखा गया 2 मिनट का मौन

शहीद दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में सभी विभाग के कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed