शहर के सिटी सेंटर के के व्यवसायियों ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर फुटपाथ पर ठेला खोमचा वालों की बढ़ती संख्या तथा अराजक तत्व के जुटान पर प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की
धनबाद : शहर के सिटी सेंटर के के व्यवसायियों ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर फुटपाथ पर ठेला खोमचा वालों की बढ़ती संख्या तथा अराजक तत्व के जुटान पर प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की। इस बाबत सिटी सेंटर के व्यवसायियों ने बताया कि मार्केट के सामने तरफ तरफ ठेला खोमचा वालों का अनाधिकृत कब्जा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससे मार्केट में कोई भी ग्राहक प्रवेश नहीं कर पाता है। ऐसे में उनकी उनका व्यवसाय ठप होने की कगार पर है। व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाया कि खोमचा वालों को कहीं अन्यत्र जगह दिया जाए और वहां अराजक तत्व के जमावड़ा को खत्म कराया जाए। जिससे कि सिटी सेंटर के व्यवसायी अपनी दुकानदारी सुचारू रूप से चला सके। इस बाबत व्यवसायियों ने बताया कि अगर उनकी मांगों पर प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो वह लोग मार्केट कंपलेक्स के सामने अनशन पर बैठ जाएंगे। क्योंकि उनकी दुकानदारी तो इन अतिक्रमणकारियों के वजह से ठप है। ऐसे में उन लोगों के पास भूखे बाहर बैठने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। यहां उल्लेखनीय बात यह है कि सिटी सेंटर शहर के बीचो-बीच बरटांड़ में एक मार्केटिंग कंपलेक्स है। परंतु उक्त मार्केटिंग कंपलेक्स में वाहन पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में मार्केट के व्यवसायी और ग्राहकों की गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी होती है। इसके अलावा वहीं पास में ऑटो चालकों का भी जमावड़ा रहता है। जिससे कि सड़क जाम जैसी समस्या वहां हमेशा देखने को मिलती है।