दिव्यांग बच्चे के इलाज के लिए उपायुक्त को पत्र, पत्र की प्रति प्रधानमंत्री को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
दिव्यांग बच्चों का संस्थान जीवन संस्थान में मंगलु कुमार के इलाज के लिए समुचित फंड नहीं मिल रहा है और न ही साक्ष्य देने के प्रशासन के तरफ से भी लापरवाही चुक को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि जीवन संस्था से प्राप्त लेटर और साक्ष्य से साफ जाहिर हो रहा है कि उसका कार्ड ना बनना सरकारी कर्मचारी या प्रकिया की चुक है। मंगलु कुमार पिछले अगस्त या उससे पहले से जीवन संस्थान के पास है। उन्होंने उपायुक्त को लिखा है कि
इतने फंड है दिव्यांग के लिए केंद्र और राज्य सरकार के पास फिर भी इस तरह के बच्चों को सुरक्षित ईलाज कराने के लिए ना जिला प्रशासन और ना सरकार ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए सरकारी अनुदान पर ईलाज की व्यवस्था होनी चाहिये।
कुमार मधुरेन्द सिंह ने इस पत्र की प्रति
माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, झारखंड, मंत्री,समाज कल्याण विभाग, झारखंड ,निशक्क्ता आयुक्त, झारखंड,उप विकास आयुक्त, समाज कल्याण पदाधिकारी, धनबाद, सिविल सर्जन, धनबाद,
मुख्य प्रधान सचिव, झारखंड सरकार,
प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार को भेजी है।