आयुष फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता श्री अंकित राजगढ़िया को स्केच आर्ट से सम्मानित
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद की सामाजिक संस्था एवं गैर सरकारी संस्था आयुष फाउंडेशन ने धनबाद के वैसे शख्सियत को स्केच आर्ट से सम्मानित करने की पहल की है जिसने सामाजिक कार्यों के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया है। उनके कार्यों को लोगों ने सराहा ही नहीं है ब्लकि उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं।
ऐसे ही एक शख्स श्री अंकित राजगढ़िया जो चलता फिरता मानव रक्त मशीन है जो हर वक्त खुद रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं या औरों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हैं। श्री अंकित राजगढ़िया झारखंड के पहले शख्स हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए पटना के एम्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
श्री अंकित राजगढ़िया अब तक करीब 49 बार रक्तदान कर चुके हैं। समाज मे बेहतर कार्य के लिए भी सराहा गया। संस्था इस तरह वैसे सभी सामाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने अच्छा योगदान दिया है ‘तस्वीर बोलती है ऐसा हो शख्स’ कार्यक्रम के तहत सम्मानित करेगी। आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल एवं स्केच आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा ने श्री अंकित राजगढ़िया जी को उनकी ही तस्वीर बना कर सम्मानित किया।