अवैध वाहन पड़ाव के विरुद्ध चला विशेष अभियान
32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
20 चालकों का काटा चालान, 7 का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त
32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में श्रमिक चौक, बैंक मोड़, पूजा टॉकीज, स्टेशन रोड इत्यादि स्थानों पर अवैध वाहन पड़ाव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा कर रहे थे। अभियान में जिला परिवहन की इकाई सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम शामिल थी।
अभियान में दर्जनों ऑटो चालकों को नियमों की अनदेखी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई तथा यातायात नियमों के प्रति अनुशासित रहने का निवेदन किया गया।
डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि ऑट चालक एवं अन्य कमर्शियल वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा (यातायात) नियमों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। इससे यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाने में मदद मिलती है।
दूसरी और इन्हीं स्थानों पर बिना हेलमेट एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान में बिना हेलमेट के 20 चालकों का चालान काटा गया। लापरवाही से वाहन चलाने के कारण 7 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई।