रेड क्राॅस सोसाइटी,धनबाद में प्रत्येक पखवारा विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

पिछले दिनों रेड क्राॅस सोसाइटी की बैठक में लिए गए निर्णय में कहा गया था कि रेड क्राॅस भवन में आम लोगों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की सुविधा दी जायेगी।
आज उसी कड़ी में पहले दिन यानि 14 फरवरी 2021 को भारतीय रेडक्रॉस समिति धनबाद में वाहय विभाग का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी- सह- उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें कुल 90 लोगों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह का जांच कर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी गयी। साथ ही साथ जिन्हें दवा की आवश्यकता थी उन्हें मुफ्त में दवा भी दी गई। भारतीय रेडक्रॉस समिति धनबाद के उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह के द्वारा सभी चिकित्सकों को बुलाया गया एवं उनके द्वारा मुफ्त में चिकित्सा मुहैया कराया गया। शिविर में डॉक्टर मेजर चंदन, डॉक्टर बीके सिन्हा , डॉ नुपूर चंदन ,डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा ,डॉ विभा सहाय , डॉक्टर अबीर चक्रवर्ती एवं डाॅ राजकुमार समादार के द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिये गये। शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस के सचिव श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, श्री जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप सिन्हा, मोहम्मद अलाउद्दीन ,श्री आशीष अग्रवाल ,श्री सुजीत कुमार ,आजीवन सदस्य कुमार मधुरेंद्रसिंह, श्री सतीश सिन्हा ,बेनजीर परवीन ,लीला माझी, नीता सिन्हा ,स्वेतांवरा पाठक ,श्रीकांत अग्रवाल,
श्री अशोक कुमार ,श्री अशोक कुमार गुप्ता ,श्री प्रमोद कुमार यादव ,नीलोतपन सेन, श्रीमती नीता सिन्हा एवं लक्ष्मी नारायण का सराहनीय योगदान रहा।

सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि शिविर प्रत्येक पखवारा लगाया जाएगा। इसमें शहर के नामी-गिरामी चिकित्सक का योगदान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगने वाले शिविर में सभी लाभुकों को अच्छी गुणवत्ता की चिकित्सीय जांच की सेवा प्रदान की जाएगी। जिन्हें जांच, एक्स-रे , अल्ट्रासाउंड , सीटी स्कैन, ईको एवं सर्जरी की आवश्यकता पड़ेगी उन्हें रियायती दर पर चिकित्सा मुहैया करवाया जाएगा। सारी प्रक्रिया उपायुक्त सह अध्यक्ष श्री उमाशंकर सिंह के निर्देशानुसार किया जाएगा। साथ ही साथ रेडक्रॉस में सप्ताह में दो दिन योगाभ्यास भी कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed