आयुष फाउंडेशन के द्वारा पुलवामा कांड की बरसी पर बलियापुर के गांव में ओरिगैमी वर्कशाप का आयोजन किया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
पुलवामा कांड के दो वर्ष बीत जाने के अवसर को शहादत दिवस के रूप में गैर सरकारी संस्था आयुष फाउंडेशन धनबाद ने बलियापुर इलाके के जगदीश गांव में ओरिगेमी का वर्कशॉप आयोजित किया गया।
वहाँ पहले वृक्षारोपण किया गया ततपश्चात बच्चियों को न्यूज पेपर से क्राफ़्ट बनाना सिखाया गया। तत्पश्चात बच्चों को खाने के लिए बिस्किट और चॉकलेट दिया गया। ज्ञात हो कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में चालीस जवान शहीद हुए थे। इस मौके पर संस्था सदस्य सह आर्ट शिक्षक श्री गणेश शर्मा ने लाइव स्केच बना शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने श्रीमती स्नेह प्रभा पांडेय द्वारा लिखी कविता सुनाया। उपस्थित बच्चीयों को सर्टिफिकेट भी दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल,आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा, रोटी बैंक धनबाद के अध्यक्ष श्री सन्नी सिन्हा, श्री संजीत कुमार राव, श्री गणेश महतो, शिक्षक श्री विकास एवं श्री सूरज उपस्थित थे।