उपायुक्त ने दिया विवाद मुक्त संस्थानों का छात्रवृत्ति के लिए अनुमोदन करने का निर्देश
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
जिले के 116 शिक्षण संस्थानों में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को लेकर उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई।
इस अवसर पर ई-कल्याण पोर्टल पर पूर्व से निबंधित 105 एवं नए निबंधित 11 संस्थानों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण विभाग के प्रभारी ने बताया कि टीम बनाकर सभी संस्थानों की जांच की गई है।
उपायुक्त ने जांच रिपोर्ट के आधार पर विरोधाभास, त्रुटि मिलने तथा दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर वैसे शिक्षण संस्थानों की पुनः जांच करने का निर्देश दिया।
जांच के दौरान संस्थान की मान्यता, भौतिक रूप से संचालित है या नहीं, संस्थान का भवन, छात्रों की संख्या तथा पोर्टल पर अंकित डाटा से सत्यापित कर आगे की कार्रवाई करने, संस्थान के फोटोग्राफ मंगाने उन्हें नोटिस देकर सारे दस्तावेज मंगाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिन संस्थान के दस्तावेज नहीं है उन्हें एक मौका दें। इसके बाद भी यदि वे दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थता दिखाते हैं तो वैसे संस्थानों को अस्वीकार करें। उन्होंने कहा विवाद मुक्त संस्थानों का छात्रवृत्ति के लिए अनुमोदन किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलसियान, एडीआइओ प्रियांशु कुमार, बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रो डी के सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।