रक्त दान कर जीवन दान देना एक अलग एहसास देता है
मनीष रंजन की रिपोर्ट
रक्तदान कर जीवन दान देना अपने आप में एक अलग सा शुकून मिला है, यह कहना है धनबाद के प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री मनोज मित्तल जी का जिन्होंने आज अपना पहला रक्तदान कर महसूस किया। आज उन्होंने एसएनएमएमसीएच में भर्ती छह वर्षीय मोनू जो थैलेसेमिया से पीड़ित है। आज श्री मनोज मित्तल जी ने थैलेसेमिया से पीड़ित बच्चे को एक यूनिट ब्लड देकर ब्लड की जरूरत को पूरा किया। श्री मनोज मित्तल ने हर तीन महीने में रक्त दान करने का प्रण किया है। मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने श्री मनोज मित्तल जी को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया है।
मारवाड़ी युवा मंच के पहल पर आज एक अन्य मरीज श्रीमती शोभा देवी जी जो पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती हैं एवं जिन्हें हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी को करकेंद के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री अमित अग्रवाल ने एक यूनिट ब्लड देकर पूरा किया। मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने श्री अमित अग्रवाल जी को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया है।