जीएसटी की जटिलता को लेकर देशव्यापी बंद को बैंक मोड़ चैंबर ने काला बिल्ला लगाकर नैतिक समर्थन दिया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर एसोसिएशन के देशव्यापी व्यवसाय के बंद रखने के आह्वान पर बैंक मोड़ चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व में काला बिल्ला लगाकर नैतिक समर्थन दिया। जीएसटी के जटिल से जटिलतम होने से परेशान पूरे देश के व्यवसायी इस समय नित्य नये नये नियमों से परेशान हैं। चैंबर अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने कहा की जब जीएसटी लागू किया जा रहा था तभी व्यापारियों ने आशंका जाहिर की थी कि यह जी का जंजाल टैक्स होगा। लेकिन सरकार ने कहा था की ये सरल टैक्स होगा इससे व्यापारियों को लाभ होगा। आज इसमे 950 संशोधन कर इसे जटिल बना दिया गया है। आज व्यापार वैसे ही चौपट है, ऊपर से जीएसटी की जटिलताओं मे फंस कर व्यापारी समझ नही पा रहे है की व्यापार करें की जीएसटी को देखें। इसके नित्य नये नये प्रावधानों से अफसरशाही भी बढ गयी है। व्यापारी अब महसूस कर रहा है की व्यापार बंद कर अपने प्रतिष्ठान की चाबी सरकार को दे दिया जाए। व्यवसाय वो ही चलाये। सारे टैक्स,बिजली बिल, कर्मचारियों को तन्ख्वाह देने के बाद कुछ बच जाए तो हमलोगों को दे दे।
आज के व्यवसायियों के भारत बंद के नैतिक समर्थन करने वाले कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेंद्र अरोड़ा, सोहराब खान,लोकेश अग्रवाल, संदीप मुखर्जी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सर्वश्री प्रभात सुरोलिया, सोहराब खान,सुरेंद्र अरोड़ा, लोकेश अग्रवाल, संदीप मुखर्जी, इमरान अली, नितिन पटेल, नरेश खरिया, प्रभात वर्मा, विकाश पटवारी, नारायण मोदी, रोहित लिखमानिया सहित कई वयवसायी उपस्थित थे।