बेटी के जन्म पर बांटे मिठाईयां
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
कहते हैं इस धराधाम पर कुदरत ने सृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए जीवों को दो भागों में विभक्त करते हुए नर व नारी के रुप में
बनाया है।
अलवत्ता यह दीगर बात है कि आदमी के बेबकुफाना रवैइये से समाज में विकृति आई और बेटी के जन्म पर भी लोगों की विकृत मानसिकता भी उभरने लगी जिससे अजन्मी बेटी को गर्भ में हीं कत्ल किये जाने लगा। जबकि नारी मां,बहन,पत्नी और न जाने कितने रिश्ते से जुटकर मर्दों के साथ कदमताल मिलाती है।
ऐसे में बेटी के जन्म पर खुशियां मनाना दिवा स्वप्न जैसा प्रतित होता है।
परन्तु इस मिथक को चकनाचूर करते हुए महावीर डेन्टल केयर के चिकित्सक डा मानस निखार ने अपने घर में जन्मी नन्ही बेटी के जन्म पर खुशियां मनाते हुए अपनी पत्नी मनीषा निखार के साथ पास पड़ोस में ही सिर्फ नहीं बल्कि अपने क्लिनीक महावीर डेन्टल केयर में आए रोगियों के परिजनों के बीच मिठाईयां बांटी। जिसमें श्री नारायण आई केयर के चिकित्सक डा ए. एम.चंदन ने उनकी खुशीयां में सहयोग करते हुए मिठाईयां बांटी।