धनबाद में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू, 60 वर्ष से ऊपर कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा सकता

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना से बचाव के लिए आम जनमानस को दिये जाने वाले बहुप्रतिक्षित टीकाकरण का दूसरा राष्ट्रव्यापी अभियान आज 01-03-2021 से शुरू हो गया है। आज ही देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने भी एम्स, नई दिल्ली में कोरोना टीका का पहला डोज लिया है। इसी अभियान के अंतर्गत धनबाद में भी सोमवार को अभियान की शुरुआत हुई। धनबाद के सदर अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कार्मिक नगर स्थित जिम्स अस्पताल, बरटांड स्थित जालान अस्पताल और जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। यहां पर 60 वर्ष से अधिक उम्र और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के गंभीर रोगियों को टीका लगाया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में टीके की शुल्क ₹250 निर्धारित की गई है। 
आम लोगों को यह सुविधा रेलवे में आरक्षण की तरह होगी।
जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने बताया कि जिस प्रकार से रेलवे में टिकट के लिए आरक्षण और तत्काल की व्यवस्था होती है, ठीक उसी प्रकार कोरोना वैक्सीन के लिए भी तीसरे चरण में व्यवस्था की गई है। इसके तहत 60 वर्ष से ऊपर के लोग सीधे टीकाकरण केंद्र पर आकर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वे इसके कुछ देर बाद टीका ले सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। वही 50 से 59 वर्ष के बीच के लोग भी किसी भी केंद्र में जाकर तत्काल सेवा के तहत रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका ले सकते हैं। कुछ लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर बाद में टीका लेना चाहते हैं। उनके लिए भी यह व्यवस्था रहेगी, यानी तीन तरह की व्यवस्था टीकाकरण के लिए की गई है। डाॅ विकास राणा ने बताया कि टीकाकरण के इच्छुक कोई भी www.cowin.gov. in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed