होमगार्ड जवानों ने राज्य सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ दिया एक दिवसीय धरना 8 मार्च को किया जाएगा विधानसभा का घेराव
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले झारखंड के सभी जिलों में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसी के तहत हेमन्त सोरेन सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर होमगार्ड एसोसिएशन के द्वारा सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया गया। कहा कि सरकार बनने से पहले होमगार्ड जवानों के साथ रांची में हेमंत सोरेन के साथ एक बैठक हुई थी जिसमें कहा गया था कि सरकार बनते ही होमगार्ड की जो भी समस्याएं हैं उसे दूर किया जाएगा न्यायालय में लंबित मामले को वापस लिया जाएगा लेकिन 1 साल बीत गए और जो वादा किया गया था उस पर कोई पहल नहीं किया गया आज धरना दे रहे है 8 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले रांची में हेमंत सोरेन के साथ होमगार्ड संगठन और अनुबंध कर्मी के साथ वार्ता हुई थी जिसमें कहा गया था कि बिहार के तर्ज पर होमगार्ड जवानों को झारखंड में भी सुविधा दी जाएगी कहा गया था कि जो भी मामले न्यायालय में लंबित हैं उसे वापस लिया जाएगा साथ ही ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी और पीएफ का भी लाभ मिलेगा लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी वादों पर कोई पहल नहीं किया गया है जिसे लेकर होमगार्ड जवान आज एक दिवसीय धरना दे रहे हैं अगर सरकार अब भी कोई पहल नहीं करती है तो 8 मार्च को बड़ी संख्या में हम लोग विधानसभा घेराव करेंगे ।