झारखंड अभिभावक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
जहां एक ओर देश के कई राज्यों में कोरोना के दूसरे फेज ने दस्तक देना शुरू कर दिया है वहीं झारखंड राज्य में स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज दिनांक 02-03-2021 को झारखंड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह के नेतृत्व में धनबाद उपयुक्त को ज्ञापन दिया । उन्होंने उस ज्ञापन के जरिए शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए पाठ्य पुस्तकों में निजी विद्यालयों द्वारा नई किताबों के खरीद की बाध्यता ना करने का दिशा निर्देश देने की अपील की है। उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा निर्गत आदेश 107 दिनांक 23-02-2021 के आलोक में बोर्ड परीछा को छोड़कर सभी प्रकार की परीक्षा ऑनलाइन सुनिश्चित कराये जाने की वकालत की है। विभागीय आदेश 1006 दिनांक 25-06-2020 के द्वारा विद्यालय का पूर्ववत संचालन प्रारम्भ होने के पूर्व तक मात्र शिक्षण शुल्क मासिक दर पर लेने का निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की अपील की है। कोरोना महामारी और लॉक डाउन के कारण बहुत से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब होने से मासिक शुल्क देने में विलम्ब हो रही है वैसे अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं देने की अपील की है। ऐसे बच्चो को इम्तिहान देने से स्कूल वंचित न करे और अभिभावकों पर अनुचित दबाव न डाले।
आज के प्रतिनिधिमंडल में झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह , महासचिव श्री मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री मुकेश पांडेय, श्री मधुरेंदर सिंह, श्री संतोष कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार उपस्थित थे ।