कोरोना के समुचित रोकथाम एवं उचित प्रबंधन हेतु किए कारगर उपाय करने का दिया गया निर्देश
उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह ने जिला अंतर्गत सभी संस्थानों के विभागाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रधानों को कोरोना प्रबंधन हेतु निर्गत दिशा निर्देशों के आलोक में सतर्कता बरतने एवं अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बताया कि विगत दिनों में धनबाद जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसी परिस्थिति में यह आवश्यक है कि कोरोना के समुचित रोकथाम एवं उचित प्रबंधन हेतु सभी कारगर उपाय किए जाए। अतः कोरोना के उचित प्रबंधन के लिए आवश्यक है कि भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों, कोविड केअर केन्द्रों एवं कोविड-19 अस्पतालों के संबंधित पदाधिकारियों तथा जिला अंतर्गत स्थित सभी संस्थानों के विभागाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रधानों को इस संबंध में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।