पीरी बाज़ार थाने द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर कराया माईकिंग
पीरी बाज़ार थाने द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर कराया माईकिंग
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
एक बार फ़िर से कोरोना वायरस की कहर से जनमानस प्रभावित हो रहा है। जहां देखो वहां कोरोना वायरस के मामले में इजाफा होते देखा जा रहा है।यह दीगर बात है कि कोरोना की वैक्सीन निकल चुका है और वरीय नागरिक के साथ हीं सरकारी कर्मियों को दिया भी जा चुका है। बाबजूद इसके कोरोना की कहर सिर्फ शहरी क्षेत्र हीं नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों तक अपना पैर पसार चुका है।ताजे मामले की बात करें तो ज़िले के पीरीबाजार थानान्तर्गत बरियारपुर पंचायत के वार्ड नम्बर दो में शुक्रवार की हुई जांच में कुल चौबीस लोगों को
कोरोना पाज़िटिव पाया गया। बताया जाता है कि जांच के पूर्व प्रभावित व्यक्ति कई लोगों के सम्पर्क में आए थे जिससे सम्पर्क में आए लोगों में भी कोरोना पाज़िटिव होने का भय सता रहा है। वहीं समाचार पाकर पीरी बाजार थाने के थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक स्थानों पर जहां वैरेंकेटिंग करवाया वहीं माईकिंग कर मास्क का इस्तेमाल जैसे आवश्यक हिदायतें दिया है।इस सम्बंध में पुछने पर पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश दूबे ने बताया कि वैरेकेटिंग को हटाने अथवा बताए गये निर्देशों को पालन नहीं करने वाले पर सख्ती बरतते हुए आवश्यक कानुनी कार्रवाई की जाएगी।