हीरापुर में आयोजित टीकाकरण कैंप में 230 लोगों को टीका लगाया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
एक तरफ जहाँ धनबाद में कोरोना के दूसरे चरण के शुरू होने से लोगों के मन में एक डर का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह एवं उत्सुकता देखी जा रही है। जिला चैंबर के पहल पर चैंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों की आपसी सामंजस्य के साथ मार्केट क्षेत्रों में टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है।
आज इसी सिलसिले में धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर, हीरापुर हटिया चैंबर एवं चीरागोडा चैंबर ऑफ काॅमर्स के संयुक्त तत्वावधान में कोविड वैक्सीन कोविशिल्ड का फ्री कैंप लगाया गया। यह कैंप हीरापुर हटिया स्थित मध्य विद्यालय में सुबह दस बजे से संध्या पांच बजे तक लगाया गया। कैंप का उद्घाटन धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, हीरापुर हटिया चैंबर के अध्यक्ष श्री मनोरंजन सिंह एवं चीरागोडा चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कैंप को तत्परता से संचालित करने में हटिया चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत सौंडिक, धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स,पार्क मार्केट के सचिव श्री विनोद अग्रवाल एवं चीरागोडा चैंबर ऑफ काॅमर्स के सचिव श्री राजेश कुमार गुप्ता एवं चैंबर ऑफ काॅमर्स के विभिन्न पदाधिकारियों का योगदान रहा। आज के कैंप में 230 लोगों को टीका लगाया गया।