क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली
एक दिन में रिकॉर्ड 70 मरीजों ने दी कोरोना को मात
उत्सव के रूप में किया स्वस्थ हुए मरीजों को डिस्चार्ज
मरीजों को समय पर मिला पौष्टिक आहार, उपचार तथा टेलीमेडिसिन से परामर्श
क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में ईलाज के लिए भर्ती किए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में से आज 70 मरीजों ने वैश्विक महामारी को मात देकर स्वस्थ हो गए।
इस संबंध में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज इस संस्थान ने एक बहुत ही सुखद अनुभव प्रदान किया है। आज यहां से 22 महिला सहित 70 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का एक साथ डिस्चार्ज होना जिले के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करने वाली घटना है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में स्वस्थ हुए मरीजों को उत्सव के रूप में उनके घरों तक भेजा गया।
उन्होंने कहा संस्थान के नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर तथा डॉक्टर मासूम अली ने संस्थान में जितने भी मरीज भर्ती थे उनकी बेहतरीन तरीके से देखभाल की। मरीजों को समय पर पौष्टिक आहार, उपचार तथा टेलीमेडिसिन से उनका परामर्श किया गया।
संस्थान के नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर तथा डॉक्टर मासूम अली ने बताया कि कभी भी, किसी भी वस्तु की आवश्यकता होने पर उपायुक्त द्वारा त्वरित सहयोग प्रदान कर सप्लाई चैन को निर्बाध जारी रखा गया। परिणामस्वरूप मंगलवार को इस संस्थान से 22 महिला सहित 70 कोरोना संक्रमित मरीजों को उत्सव मनाकर यहां से डिस्चार्ज किया गया।
उन्होंने कहा डिस्चार्ज हुए मरीजों को होम क्वारेंटिन के दौरान मास्क का प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करना, पौष्टिक आहार लेना, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना सहित अन्य गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी गई।