कोरोना से बचने के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम संबंधी जानकारियों को आमजनो तक पहुंचाने एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय धनबाद द्वारा जिले के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार को जिला अंतर्गत सिटी सेंटर, एसएसएलएनटी कॉलेज, रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट मोड, बस स्टैंड, रानी तालाब, पुराना बाजार, शक्ति मंदिर, बैंक मोड, जोड़ा फाटक, धनसार, गोधर, झरिया, झरिया बाजार, मटकुरिया, करकेंद, गोविंदपुर, खरनी, डिगवाडीह, लोदना मोड़, मटकुरिया, महुदा, बाघमारा, चिरूडिह, कपूरिया, सिंदरी, गोसाईडिह इत्यादि क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवम रोकथाम हेतु करोना जागरुकता रथ द्वारा ऑडियो संदेश के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से लोगो को मास्क का प्रयोग करने, हैंड सैनीटाईजर या साबुन से नियमित रूप से हाथ साफ करने एवम शारीरिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही प्रशासनिक दिशानिर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।