निजी अस्पतालों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने की ऑनलाइन बैठक
मरीजों को सही समय पर उचित उपचार पहुचना हमारा उद्देश्य – उपायुक्त
समुचित बेड प्रबंधन का दिया निर्देश
मिलकर काम करेंगे तो अवश्य मिलेगी सफलता
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमाशंकर सिंह ने सोमवार को परिसदन में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष से प्रत्येक सरकारी कोविड अस्पतालों में मेडिकल एवं प्रशासनिक नोडल पदाधिकारियों तथा निजी अस्पतालों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लगातार ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि निजी अस्पतालों में मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन सभी संक्रमित मरीजों को सही समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से सभी निजी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी दंडाधिकारियों तथा नोडल पदाधिकारियों को बारीकी से एक-एक बिंदु के विषय में बताया।
उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले मरीजों को सामान्य बेड उपलब्ध कराना है। कम लक्षण वाले मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तथा गंभीर लक्षण वालों को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराना हमारा कर्तव्य है। इस हेतु उचित स्वास्थ्य प्रबंधन करना हम सभी का दायित्व है।
उन्होंने कहा यदि अस्पताल में बेड खाली है और मरीज भर्ती होने पहुंचे हैं तो उनको हर हालत में बेड मिलना चाहिए। यदि बेड उपलब्ध नहीं है तो रियल टाइम बेसिस पर उपलब्ध कराए गए रिपोर्ट से देखकर नजदीकी अस्पताल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त मरीज को भर्ती कराना सुनिश्चित करना है।
उपायुक्त ने सभी नोडल पदाधिकारियोँ तथा दंडाधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि आपको अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है। सभी को पूरी गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। एक भी मरीज बिना इलाज के नहीं रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभिलंब नियंत्रण कक्ष समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन तथा दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के दौरान स्वयं को सुरक्षित रखना भी अत्यंत आवश्यक है। सभी को जिला प्रशासन द्वारा मास्क, हेड कैप, फेस शिल्ड, शु-कवर तथा सुरक्षा से संबंधित अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पहली वेब में हम सब ने मिलकर अच्छा काम किया था तथा कोरोना के फैलाव को कम करने में सफलता प्राप्त की थी। वर्तमान आपदा के समय भी दूसरे वेब में हम सभी को मिलकर काम करना है और मुझे इसकी पूरी उम्मीद है कि हम सब मिलकर इस बार भी अवश्य सफल होंगे।