सभी डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर व अस्पतालों में भर्ती मरीजों को
निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
ऑक्सीजन की डिमांड और सप्लाई का करना होगा आकलन
बफर स्टॉक में रखना होगा ऑक्सीजन भरा हुआ सिलेंडर
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने जिले के सभी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं अस्पतालों में इलाजरत मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि विगत दिनों से पूरे राज्य में संक्रमण की रफ्तार में काफी वृद्धि देखी जा रही है।
उन्होंने कहा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद लगातार प्रयत्नशील है कि जिले में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में आईसीयू बेड एवं ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता अनिवार्य है तथा सभी बेड़ों में आवश्यकता अनुसार मरीजों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति भी किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इसलिए जिले के सभी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 15 दिनों में ऑक्सीजन की आवश्यकतानुसार डिमांड और सप्लाई का आकलन करते हुए पर्याप्त मात्रा में बी टाइप तथा डी टाइप जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है।
साथ ही सभी को ऑक्सीजन भरा हुआ सिलेंडर को बफर स्टॉक में भी रखने का निर्देश दिया है। जिससे किसी भी परिस्थिति में मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में बाधा उत्पन्न नहीं हो।