होम आइसोलेशन वालों के लिए वरदान साबित हो रहा है हिम्मत एप*
https://isolate.egovdhn.in लिंक से किया जा सकता है डाउनलोड
मरीजों के स्वास्थ्य की हो रही ऑनलाइन निगरानी
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह के निर्देश पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को उचित उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हिम्मत एप के माध्यम से टेलीमेडिसिन सेवा दी जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि जब भी होम आइसोलेशन में रहने वाले कोई मरीज हिम्मत एप से एसओएस का प्रयोग करते हैं तब कंट्रोल रूम में अलार्म के जरिए इसकी सूचना प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा सभी मरीजों को एक हेल्थ किट प्रदान किया गया है। जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर तथा ब्लड प्रेशर इत्यादि नापने की मशीन है। सभी होम आइसोलेट मरीजों को यह निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक 3 घंटे पर अपने वाइटल्स की विवरणी हिम्मत एप के माध्यम से दर्ज करेंगे।
यदि किसी मरीज का वाइटल्स यथा शरीर का तापमान, ऑक्सीजन का लेवल, ब्लड प्रेशर इत्यादि अधिक या कम पाया जाता है तब कंट्रोल रूम में अलार्म के जरिए इसकी सूचना प्राप्त होती है।
जैसे ही सूचना प्राप्त होती है कंट्रोल रूम से मरीज को फोन द्वारा संपर्क किया जाता है। उनसे उनका हालचाल जाना जाता है तथा आवश्यकता के संबंध में पूछताछ की जाती है।
यदि समस्या गंभीर है तो उन्हें अविलंब एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है और यदि समस्या गंभीर नहीं है तो टेलीमेडिसिन स्टूडियो में उपलब्ध चिकित्सक उन्हें उचित परामर्श उपलब्ध करा रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि https://isolate.egovdhn.in लिंक के माध्यम से हिम्मत मोबाइल एप डाउनलोड किया जा सकता है।