कोविड के इलाज हेतु निजी अस्पतालों एवं एंबुलेंस सेवा की दर तय करने के लिए मुख्यमंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल के दूसरे चरण के भयावह रूप के आने से जहाँ एक ओर सभी लोग कोरोना के डर से मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं वहीं दूसरी ओर निजी अस्पतालों एवं एंबुलेंस सेवा के लिए मनमाने दर वसूल करने में मशगूल हैं। हालांकि कुछ दिन पहले धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी ने एंबुलेंस चालकों की दर निर्धारित की थी पर उस दर से कोई भी सेवा नहीं दी जा रही है। आज इस आपदा की घड़ी में धनबाद के पुराना बाज़ार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सोहराब खान ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को ट्वीट कर आग्रह किया है कि निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज़ के नाम पर मनमाना कीमत वसूला जा रहा है एवं एम्बुलेंस मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
अतः सरकार के द्वारा निजी अस्पताल में कोरोना मरीज़ के इलाज़ का दर एवं एम्बुलेंस का किराया तय किया जाए ताकि आम व्यक्ति आपदा के समय में लूटाने से बच जाये।