एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में शुरू किया जाएगा 50-60 बेड का अतिरिक्त आईसीयू वार्ड
उपायुक्त ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण
युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में कोविड संक्रमित मरीजों के उचित उपचार एवं स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु 50-60 बेड के अतिरिक्त आईसीयू वार्ड का निर्माण शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि यहां वर्तमान में 30 बेड का आईसीयू वार्ड संचालित है।
निर्माण कार्य की प्रगति तथा अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु आज उपायुक्त ने एसएनएमएमसीएच कैथ लैब स्थित निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने युद्ध स्तर पर कार्य कर यथा शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में आधुनिक सुविधाओं तथा जीवन रक्षक दवाइयों से लैस 50-60 बेड के अतिरिक्त आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में पूरी टीम लगी हुई है। ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम तीव्र गति से चल रहा है। आवश्यक उपकरण यथा वेंटिलेटर, मॉनिटर, बेड, हाइड्रॉलिक बेड, इलेक्ट्रिकल बेड इत्यादि के अधिष्ठापन की तैयारी चल रही है।
मौके पर उपायुक्त श्री उमाशंकर सिंह, एसएमपीओ श्री रवि प्रकाश सिंह, डीएमएफटी पीएमयू के श्री नितिन पाठक तथा श्री शुभम सिंघल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।