ऑक्सीजन मैनीफोल्ड की उपायुक्त कर रहे हैं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिले के एसएनएमएमसीएच कैथ लैब, सेंट्रल अस्पताल एवं सदर अस्पताल के ऑक्सीजन मैनीफोल्ड की सीसीटीवी कैमरे से उपायुक्त स्वयं वॉर रूम से निगरानी कर रहे है।
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिले के एसएनएमएमसीएच कैथ लैब, सेंट्रल अस्पताल एवं सदर अस्पताल के ऑक्सीजन मैनीफोल्ड की सतत निगरानी जरूरी है।
इसलिए तीनों जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सर्किट हाउस स्थित वॉर रूम से ऑक्सिजन सप्लाई की निगरानी की जा रही है। निगरानी के क्रम में वहां तैनात दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं। धैर्य रखें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद हर मरीज को बेहतर उपचार देने के लिए कृत संकल्प है। लगातार स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए प्रयत्नशील है।