सिंदरी के बंद पड़े अस्पताल को चालू कर कोविड अस्पताल में तब्दील करने के लिए उपायुक्त को पत्र, पत्र की प्रति राष्ट्रपति को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है एवं कई मौतें भी हो रही है वैसे में धनबाद प्रशासन भी यथा संभव कोशिश कर रही है कि संक्रमित मरीजों को सुविधा दी जाये। सभी अस्पतालों में मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हो रही है। ऐसे में पिछले वर्ष भी सिंदरी स्थित हर्ली कारखाने का बंद पड़े 205 बेड वाले बंद पड़े अस्पताल को चालू कर कोविड अस्पताल में तब्दील कर संकट के इस घड़ी में वरदान साबित हो सकता है।
आज इसी सिलसिले में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने तत्काल इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए अमलीजामा पहनाने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने पिछले वर्ष भी इस ओर ध्यानाकर्षित करने के लिए लिखा था तथा तत्कालिन उपायुक्त श्री अमित कुमार ने पहल भी की थी। उनके स्थानांतरण के बाद वह ठंडे बस्ते में चला गया। अब जबकि नये वायरस ने भयावह रूप ले लिया है और लोगों को इलाज के लिए जगह की कमी हो गयी है तो ऐसे समय में सिंदरी के अस्पताल को चालू करने के लिए एक मिनट भी देरी नहीं करने की जरूरत है।
उन्होंने इस पत्र की प्रति माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री,माननीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री भारत सरकार,माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड, मुख्य सचिव, झारखंड, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार, माननीय सांसद ,धनबाद को आवश्यक पहल करने की अपील की है।