चार चिकित्सकों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने डॉ श्री कृष्ण गुप्ता तेतुलिया, डॉ सुदर्शना मदनपुर, डॉ प्रीति रानी कीर्ति बेनागरिया-2 तथा डॉ मुकेश कुमार निरसा को 24 घंटे के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, निरसा में योगदान देने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर, निरसा में नन आईसीयू ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की बढ़ोतरी पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार गंभीरता से विचार कर रहा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि चिकित्सक अपना योगदान समय पर देना सुनिश्चित करें।
साथ ही कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी पदाधिकारियों, कर्मियों का अवकाश स्थगित किया गया है और बिना सूचना के कार्यस्थल पर अनुपस्थित नहीं रहने का भी निर्देश दिया गया है। जबकि चारों चिकित्सक आज अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाए गए।