15 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने गली नंबर 6 जयप्रकाश नगर में 2, मीरा टावर शंकर कॉलोनी बेकारबांध, सरायकला के मुरली नगर रोड नियर श्रम न्यायालय, धैया के न्यू कार्मिक नगर महेश्वर धाम अपार्टमेंट, अम्रपाली अपार्टमेंट झारूडीह नियर कार्मल स्कूल, कोला कुसमा के कोडाडीह रोड नियर आटा चक्की हनुमान नगर, सरायढेला टीवी सेंटर के पास कोयला नगर, डीजीएमएस गोल्फ कॉलोनी कैंपस, मनोरम नगर नियर अरोमा स्कूल के सामने, गणेशालय अपार्टमेंट नियर कार्मेल स्कूल, आरएसपी कंपेयरिंग पॉइंट भवन नियर हनुमान मंदिर नुतनडीह, मधुबला निवास नियर काली मंदिर पंपू तालाब हीरापुर, आस्था खुशी अपार्टमेंट नियर लोहार तालाब मोती नगर, न्यू कॉलोनी रोड सराय ढेला नियर शिव मंदिर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।