कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को रखने होंगे 70% बेड रिजर्व
वैश्विक माहमारी की दूसरी लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने जिले के अधिसूचित कोविड-19 निजी अस्पतालों को कुल बेड की क्षमता में से 70% बेड कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी अस्पतालों को 24 घंटे के अंदर अपने संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए बेड की संख्या में वृद्धि करने तथा 1 मई 2021 की संध्या तक इसकी सूचना कोविड कंट्रोल रूम से साझा करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मरीजों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं अस्पताल में मरीजों का उपचार कराया जा रहा है। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने 21 निजी चिकित्सालय को कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज हेतु अनुमति प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी निजी चिकित्सालय प्रबंधकों को 24 घंटे के अंदर अपने संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए बेड की संख्या में वृद्धि कर कुल बेड की क्षमता में से 70% बेड कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया है। वृद्धि किए गए बेड के आलोक में 2 मई 2021 से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए निजी चिकित्सा संस्थानों में भेजा जाएगा।