डेडीकेटेड कॉविड हेल्थ केयर सेंटर, निजी चिकित्सालय में
अग्नि सुरक्षा के लिए किया जाएगा मॉक ड्रिल
जिले के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर व अस्पताल तथा निजी चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा जारी आदेश के आलोक में सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर व अस्पताल तथा निजी चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा के लिए आवश्यक अग्निशामक उपकरणों का इंस्टॉलेशन किया गया है। डीडीएमए ने सभी सेंटरों में मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि 3 मई 2021 को सुबह 11:00 बजे सेंट्रल हॉस्पिटल, दोपहर 3:00 बजे कैथ लैब एसएनएमएमसीएच, 4 मई को सुबह 11:00 बजे सदर अस्पताल तथा दोपहर 3:00 बजे मंडल रेलवे हॉस्पिटल, 5 मई को सुबह 11:00 बजे अशर्फी हॉस्पिटल, दोपहर 3:00 बजे एशियन जालान हॉस्पिटल, 6 मई को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में सुबह 11:00 बजे एवं दोपहर 3:00 बजे प्रगति नर्सिंग होम में अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा।