वेंटिलेटर संचालन के लिए दक्ष कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश
अम्रपाली सिटी हॉस्पिटल
आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल को 24 घंटे के अंदर वेंटिलेटर संचालन करने के लिए दक्ष कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने दिया है।
दरअसल, इस अस्पताल में इलाजरत एक संक्रमित मरीज के रिश्तेदार ने उपायुक्त को बताया कि आज इलाज के क्रम में मरीज का ऑक्सीजन स्तर घटकर 40 हो गया था। परंतु मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं रखा गया।
सूचना पर जब उपायुक्त ने हॉस्पिटल के प्रबंधक अबोध मंडल से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में वेंटिलेटर है, परंतु उसे संचालित करने के लिए कर्मी मौजूद नहीं है। जबकि 27 अप्रैल को अस्पताल के भौतिक सत्यापन के क्रम में प्रबंधक ने बताया था कि उनके यहां कुल 13 आईसीयू बेड, 2 वेंटिलेटर, 7 विपेप एवं 7 सिपेप उपकरण है।
अस्पताल की भ्रमित सूचना पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के अंदर वेंटिलेटर संचालन करने के लिए एक दक्ष कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है। आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन के मास्टर ट्रेनर द्वारा वेंटिलेटर संचालन करने वाले कर्मी को प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
साथ ही प्रबंधक को 24 घंटे के अंदर यह भी सुनिश्चित करना है उनके यहां इंस्टॉल 13 आईसीयू बेड, 2 वेंटिलेटर, 7 विपेप एवं 7 सिपेप उपकरण पूर्ण रूप से संचालित रहे, जिससे लोगों को उचित चिकित्सा लाभ मिल सके।