ऑक्सीजन व मैनपावर की कमी के कारण रिसोर्ट प्रबंधकों ने आईसीयू बेड देने में जताई असमर्थता
वेडलॉक ग्रीन्स, विवाना, पार्कलेन तथा किंग्स रिसोर्ट के प्रबंधकों ने उनके यहां पेड आइसोलेशन की सुविधा प्रदान करने में असमर्थता जताई है।
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि उपरोक्त रिजोर्ट प्रबंधन के साथ 27 अप्रैल 2021 को सर्किट हाउस स्थित वॉर रूम में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सभी रिसोर्ट प्रबंधकों से 10 से 20 ऑक्सीजन सपोर्ट फैसिलिटी को तैयार रखने पर विचार विमर्श किया गया था।
परंतु समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि ऑक्सीजन एवं मैनपावर की कमी के कारण सभी रिसोर्ट प्रबंधकों ने अपने यहां उपरोक्त सुविधा प्रदान करने में असमर्थता जताई है। इस परिदृश्य में जिले के लोगों को पेड आइसोलेशन की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।