कोरोना संक्रमण काल में श्री आशीष केजरीवाल रक्तदूत बनकर उभर रहे हैं
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है एवं कई मौतें भी हो रही ऐसे में लोगों के बीच एक असहज डर बना हुआ है। धनबाद में भी कुछ शख्स ऐसे हैं जो ऐसे विकट समय में भी लोगों को मदद के लिए खड़े रहते हैं। ऐसे ही एक शख्सियत हैं आशीष केजरीवाल जो रक्तदान कर रक्तदान करने की प्रेरणा देते हैं एवं ब्लड डोनर एसोसिएशन नामक संस्था भी चलाते हैं। कोरोना काल मे रक्त की कमी को पूरा करने में धनबाद के प्रख्यात रक्तदाता श्री आशीष केजरीवाल तन्मयता से रक्त के जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया करवा रहे हैं। श्री केजरीवाल ने आज बताया कि पूरे जीवन काल मे सबसे ज्यादा संघर्स के दिन से गुजर रहे हैं। अपने आपको सुरक्षित रखते हुए जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाना जुनून सा बन गया है। उन्होंने आज बताया कि एक व्यक्ति द्वारा तीन बोतल एबी पॉजिटिव रक्त की जरूरत को पूरा करना जीवन का सबसे बड़ा संघर्ष रहा। उन्होंने कहा कि जालान हाॅस्पिटल में भर्ती मरीज के लिए धनबाद के डॉक्टर आशीष बजाज को फोन कर रक्त की जरूरत के बारे में बताया। डाॅ आशीष बजाज उस वक्त एक ऑपरेशन में थे तब भी उन्होंने इस बात की गंभीरता को देखते हुए अपने एक कर्मचारी को तुरंत ब्लड बैंक भेजकर रक्त की कमी को पूरा करवाया। श्री आशीष केजरीवाल कोरोना से संबंधित किसी मामले के आने के बाद यथासंभव मदद के लिये तैयार रहते हैं।