सिंदरी चैंबर ने निगम के मार्केट में जलजमाव को लेकर नगर आयुक्त को पत्र लिखा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
जिन शहरों में पानी निकासी को प्लानिंग कर सुदृढ व्यवस्था नहीं की जाती है वहां जलजमाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है। धनबाद नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले इलाकों में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है।
धनबाद नगर निगम के सिंदरी अंचल में भी जलजमाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है विशेष कर बरसात में तो यह भयावह रूप ले लेती है।
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सिंदरी चैंबर के पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त को लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा गया था तथा चर्चा भी हुई थी जब सिंदरी स्थित दुकानों के किराये को लेकर बैठक हुई थी। सिंदरी चैंबर के सचिव श्री दीपक कुमार दीपू ने आज नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि निगम मार्केट के दर्जी पट्टी में जल जमाव कि समस्या हमेशा बनी रहती है और बारिश के मौसम में विकराल रूप ले लेती है जिसके कारण दुकानों में पानी घुस जाता है और दुकानदारों को भरी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि आयुक्त महोदय ने आश्वस्त किया था कि निगम के इंजीनियर को भेज कर नाले का अवलोकन कर डीपीआर तैयार कर कार्य का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने इसपर तत्काल ध्यान देकर प्राथमिकता के रूप में लेकर कार्य करने की अपील की है। श्री दीपक कुमार दीपू ने कहा कि पूर्व में भी डीपीआर बना था पर फंड के कारण कार्य नहीं हुआ।