12 से 14 मई तक तेली पाड़ा, मास्टर पाड़ा, जेसी मल्लिक रोड में होगी इंटेनसिव टेस्टिंग
अशर्फी में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमण से बचाने एवं मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने 12 से 14 मई 2021 तक तेलीपाड़ा, मास्टर पाड़ा तथा जेसी मल्लिक रोड में इंटेनसिव टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि मृत्यु दर की मैपिंग कर वलनरेबल एरिया को चिन्हित किया गया है।कोरोना की दूसरी लहर की मारक क्षमता पूर्व से अधिक है और संक्रमण के कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इसलिए उपरोक्त तीनों क्षेत्रों में 12 से 14 मई तक इंटेनसिव टेस्टिंग की जाएगी। साथ ही टीम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं वरीय सुपरवाइजर को निर्देश दिया है कि कम से कम क्षेत्र के 125 घरों में जांच करेंगे। लोगों को जांच के लिए प्रेरित करने के लिए कोरोना जांच की उपयोगिता भी बताएंगे।
अशर्फी में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
एक अन्य आदेश में उपायुक्त ने शैलेंद्र कुमार जयसवाल अशर्फी अस्पताल में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की है।