हर गुरुवार को रेमडेसीविर व इलाजरत मरीजों का विवरण कंट्रोल रूम को देने का निर्देश
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा निजी अस्पतालों को हर गुरुवार को संध्या 5:00 बजे तक रेमडेसीविर दवा तथा इलाजरत मरीजों के संबंध में पूरा विवरण तैयार कर सर्किट हाउस स्थित कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देशानुसार रेमडेसीविर दवा का सुपात्र मरीजों पर इस्तेमाल करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। साथ ही निजी चिकित्सा संस्थान के द्वारा इस्तेमाल की गई रेमडेसिविर और उसकी खाली वायल को सुरक्षित रखने और इलाजरत मरीजों से संबंधित विवरण तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
इसलिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व निजी अस्पतालों को हर गुरुवार को संध्या 5:00 बजे तक रेमडेसीविर दवा एवं इलाजरत मरीजों के संबंध में पूरा विवरण तैयार कर सर्किट हाउस स्थित कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री सुशांत मुखर्जी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।