अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर बैंक मोड़ चैंबर ने नर्स बहनों को सम्मानित किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वैसे में मरीजों को निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली नर्स बहनों के लिए अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर बैंक मोड़ चैंबर ऑफ काॅमर्स के कार्यालय में आयोजित कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप में सेवा देने के लिए बैंक मोड़ चैंबर के पदाधिकारियों द्वारा दुपट्टा दे कर सम्मानित किया गया। चैंबर के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने बताया कि आज नर्सिंग डे पर चैंबर के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे यहां कोरोना संक्रमण से बचने में अहम भूमिका निभाने वाले वैक्सीन का कैंप लगा है और ऐसे अवसर पर उपस्थित नर्स बहनों को सम्मानित करने का अवसर मिला है। कैंप में उपस्थित कम्यूनिटी स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री सपना कुमारी, रेखा कुमारी, नीतू कुमारी एवं श्रीमती बिंदू देवी को नर्सेज डे पर दुपट्टा दे कर सम्मानित किया। उपस्थित नर्सों ने सम्मानित करने के लिए चैंबर के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।