केक काटकर मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर बुधवार को इंडियन स्कूल ऑफ माइंस के शॉपिंग कंपलेक्स में मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित स्पेशल कैंप में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, डॉ विकास राणा, एएनएम प्रिति कुमारी, अनिता कुमारी, मून कुमारी तथा नितु कुमारी ने केक काटकर अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया।
मौके पर डीपीआरओ ने कहा कि वैश्विक आपदा की इस घड़ी में सभी नर्सों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ये दिन रात काम करती हैं। इससे बड़ी मानव सेवा हो ही नहीं सकती।
डॉ विकास राणा ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान सभी नर्सों का सराहनीय योगदान रहा है। इन्होंने कॉविड वार्ड में गंभीर मरीजों के उपचार, देखभाल से लेकर वैक्सीनेशन में भी निस्वार्थ भाव से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। इसलिए आज अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर केक काटकर इन्हें प्रोत्साहित किया है।