सीआरपीएफ जवानों को दी गई मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट
डिलीवरी ब्वॉय का फोन उठाने व सही एड्रेस बताने की अपील
कोरोनावायरस के हल्के लक्षण से संक्रमित सीआरपीएफ के 4 जवानों को उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट प्रदान की गई।
होम आइसोलेशन के नोडल पदाधिकारी श्री रुपेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान श्री संजय पेनकरा, श्री शैलेंद्र राम, श्री मुकेश कुमार तथा श्री वी शरवनम कोरोना के हल्के लक्षण से संक्रमित थे। सभी तोपचांची सीआरपीएफ कैंप में आइसोलेट है।
उपायुक्त के निर्देश पर उन्हें तोपचांची सीओ श्री विकास कुमार त्रिवेदी के सहयोग से मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट डिलीवरी ब्वॉय द्वारा प्रदान की गई। किट में ऑक्सिमिटर, आवश्यक दवाइयां, मास्क है।
श्री मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि जो भी मरीज होम आइसोलेशन में है वे डिलीवरी ब्वॉय का फोन उठाएं और अपना सही पता बताएं। जिससे किट देने में किसी प्रकार का विलंब न हो।