एसएनएमएमसीएच में लैब टेक्नीशियन सहित 3 की प्रतिनियुक्ति
फोर स्लोट ट्रू-नाट मशीन, 2 एक्सट्रैक्टर भी कराया जाएगा उपलब्ध
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले अधिक से अधिक मरीजों का सैंपल लेकर ट्रू-नाट एवं आरटी पीसीआर से जांच की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों का समय पर जांच करना प्राथमिकता में शामिल है। विगत दिनों संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी देखी गई है। ऐसे में यह आवश्यक है कि यहां आने वाले अधिक से अधिक मरीजों का सैंपल कलेक्ट कर इसकी जांच की जाए जिससे संक्रमित मरीजों की सही सही संख्या को क्लिनिकल अप्रूव किया जा सके।
इसके लिए अस्पताल में ट्रू-नाट के साथ एक लैब टेक्नीशियन तथा दो एमपीडब्ल्यू को प्रतिनियुक्त किया है। साथ ही सदर अस्पताल से एक फोर स्लोट ट्रू-नाट मशीन एवं 2 एक्सट्रैक्टर एसएनएमएमसीएच को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।