उपायुक्त, एसएसपी ने लिया चिरकुंडा और मैथन चेकपोस्ट का जायजा
बिना ई-पास के वाहन की नो-इंट्री
कोरोना केेे बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से 16 मई स 27 मई तक विस्तारित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान अन्य राज्यों से झारखंड में प्रवेश करने वालेे वाहनों के पास ई-पास होना अनिवार्य हैै।
इस संबंध में आज उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत मिंज ने अधिकारियों की टीम के साथ मैथन और चिरकुंडा चेकपोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात अधिकारी-कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि इंटर स्टेट चेकपोस्ट मैथन, चिरकुंडा, पंचेत में सख्ती से गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि लगातार सीमा पर जांच अभियान चलता रहेगा।
निरीक्षण के क्रम में निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता, एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, बीडीओ एग्यारकुंड ललित प्रसाद सिंह, सीओ एग्यारकुंड अमृता कुमारी, निरसा सीएचसी प्रभारी डॉ रोहित गौतम, चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, मैथन प्रभारी माइकल कोड़ा सहित अन्य अधिकारी साथ में उपस्थित थे।