राशन कार्ड की पावती रसीद वाले को भी राशन मिले को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद सहित अन्य जगहों में लगातार लाॅकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा मार निम्न मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग पर ज्यादा पड़ रहा है। ऐसे में सरकार के द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन उपलब्ध करा रही है। कुछ लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है लेकिन उनलोगों को पावती रसीद मिला है। सरकार ने सिर्फ राशन कार्ड वाले को ही राशन की आपूर्ति कर रही है। लाॅकडाउन पीरियड में राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। ऐसे में पावती रसीद वाले को राशन दी जानी चाहिये चूंकि उनके कार्ड बनाने की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पिछले वर्ष लाॅकडाउन पीरियड में पावती रसीद वाले को भी राशन दिया गया था।
आज इसी बात को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है ताकि गरीब लोगों को कठिन समय में भोजन उपलब्ध हो।
उन्होंने इसकी प्रति माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड,
खाद्ध आपूर्ति मंत्री ,झारखंड तथा धनबाद के सभी वार्ड पार्षदों को भी दी है।