बड़े माॅल द्वारा खाद्य सामग्री के आड में गैर जरूरी चीजों की डिलीवरी पर रोक के लिए उपायुक्त को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सभी गैर जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है वहीं दूसरी ओर बड़े माॅल द्वारा खाद्य सामग्री के साथ साथ गैर जरूरी चीजों की भी बिक्री कर रहे हैं। कल इस बात को लेकर बैंक मोड़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा ने मुख्यमंत्री, झारखंड को ट्वीट कर दी थी जिसे अनंत सोच लाइव ने प्रमुखता से निकाला था। आज इसी सिलसिले में फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका ने धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी को पत्र लिखकर इस तरह के व्यवसाय पर अंकुश लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह खाद्य पदार्थों के आड़ में गैर जरूरी चीजों की डिलीवरी से धनबाद का व्यवसायी वर्ग छला महसूस कर रहा है जो सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर रखा है।