एसएनएमएमसीएच : मरीजों को बाहर की दुकानों से दवाइयां खरीदने की निर्भरता होगी समाप्त
दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए 10 लाख रुपए आवंटित
जन औषधि केन्द्र शुरू
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आने वाले मरीजों को अब बाहर की दवाई दुकानों से दवाइयां खरीदने की निर्भरता समाप्त हो जाएगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां खरीदने के लिए 10 लाख रुपए आवंटित किए हैं।
इस रकम से एसएनएमएमसीएच में सभी आवश्यक दवाइयां खरीद कर अस्पताल के फार्मेसी में स्टॉक की जाएगी। वहां भर्ती मरीजों को जब आवश्यकता होगी वे अस्पताल की फार्मेसी से डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राब्ड दवा ले सकेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसी सूचनाएं मिल रही थी कि अस्पताल में जरूरी दवाइयों का अभाव रहता है। इस कारण मरीज या उनके परिजनों को दवाइयों के लिए बाहर की दुकानों पर निर्भर रहना पड़ता था। परंतु अब 10 लाख रुपए के आवंटन से सभी दवाइयां अस्पताल के फार्मेसी में उपलब्ध रहेगी और बाहर की दुकानों पर मरीजों की निर्भरता समाप्त होगी।
साथ ही एसएनएमएमसीएच में जन औषधि केन्द्र का भी सुचारु रूप से संचालन शुरू हो गया है।