पुराना बाजार चैंबर के पहल पर मुख्य सड़क के नाली की सफाई की गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की मिनी लाॅकडाउन की वजह से जहाँ बाजार में आवश्यक चीजों को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद हैं वहीं दूसरी ओर सामाजिक एवं व्यवसायिक संस्थायें अपने व्यवसायिक क्षेत्रों में साफ सफाई और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उपाय कर लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश देती है।
आज इसी सिलसिले में पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों ने पुराना बाजार मुख्य सड़क में जाम हुई नालियों के सफाई अभियान की शुरुआत करायी। पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि चैंबर इस कोरोना काल में भी 24 × 7 हर वक्त दुकानदारों एवं आम जनों की सेवा में तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कैंप , रक्तदान, फ्री ऑक्सीजन सिलिंडर , कोविड-19 के मरीजों के लिए मुफ्त भोजन, किसी जरूरतमंद को अस्पतालों में भर्ती कराना, बाजार में सैनिटाइजेशन जैसे कार्य लगातार करा रही है। इसी सेवा की कड़ी में आज पुराना बाजार मेन रोड में नगर निगम के सहयोग से जाम हुई नाली को साफ कराने का अभियान शुरू किया गया। यह अभियान तीन दिन पहले बैंक रोड में भी चला था। आज के इस अभियान में पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तथा जिला महासचिव श्री अजय नारायण लाल, सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री नौशाद आलम ,सह-सचिव श्री संजय सरावगी, सदस्य श्री विजय सैनी , श्री राजीव अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।